सीहोर। हेलमेट फिर बना जीवन रक्षक

सीहोर (गौतम शाह) वहान चालको के लिए हेलमेट कितना उपयोगी होता है यह बात अगर कस्बा निवासी मुकेश राय से पूछी जाय तो वो बताते है कि में रोज की भांति अपनी एक्टिवा से भोपाल जा रहा था ओर यातायात नियमो का पालन करते हुवे हेलमेट लगा रहा था जैसे ही सेकड़ाखेड़ी रॉड पर पहुचा पीछे से पिपलिया मीरा निवासी युवक अपनी बाइक से तेज रफ्तार टक्कर मार दी जिससे में सिर के बल गिर गया पर हेलमेट होने से मुझे चोट नही आई अगर हेलमेट नही होता मेरे सिर में गंभीर चोट जरूर आती इस मौके पर मुकेश राय सभी बाइक चालको से हेलमेट का इस्तेमाल करने का अनुरोध भी करते है

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ