सीहोर (गौतम शाह) केंद्र सरकार कश्मीर तो चाहती है कश्मीरियों को नही --दिग्विजय सिंह सीहोर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज सीहोर बाढ़ प्रभावितों से मिलने पहुचे गौरतलब है कि विगत दिनों नगर में तेज बारिश के चलते नगर की दर्जनों कालोनियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे इन्ही बाढ़ पंडितों के हालचाल जानने आज दिग्विजय सिंह नगर के आये थे इंग्लिशपुरा रानी मोहल्ला जमशेद नगर सहित मंडी में दिग्विजय सिंह बाढ़ प्रभावितों से मिले और बाढ़ से होने वाले नुकसान ओर प्रभावितों को मिलने वाली राहत सामग्री की जानकारी भी ली रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर में तकरीबन 20 हजार अतिरिक्त सैनिक भेजना इस बात का संकेत है कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है केंद्र में बैठी सरकार पर मुझे बिल्कुल भरोसा नही है ये लोग कश्मीर तो चाहते है लेकिन कश्मीरियों को नही चाहते है ट्रिपल तलाक पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश मे बेरोजगारी हिंसा बड़ रही है उसकी किसी को चिंता नही है बस ट्रिपल तलाक की चिंता है जबकि पूरे देश मे ट्रिपल तलाक से प्रभावित महिलाओं की संख्या मात्र 450 है इसके पूर्व बाढ़ पीड़ितों से मिलने इंग्लिश पूरा पहचे दिग्विजय सिंह के काफिले को अनेक जगह बाढ़ प्रभावितों ने रोका ओर पीड़ितों की मांग पर दिग्विजय सिंह ने मानवीय दष्टिकोण दिखाते हुवे हर जगह गाड़ी से उतरकर बाढ़ पीड़ितों के साथ उनके घर पानी और कीचड़ से भरे रास्तो पर चलकर गए और बाढ़ प्रभावितों को ढाढस बंधाया ओर आश्वाशन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है और शीघ्र ही बाढ़ से हुवे नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रदेश के मुखिया कमलनाथ से वार्ता करूंगा

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ