सीहोर (गौतम शाह ) मोक्ष के द्वार खोलती है भागवत गीता - पंडित मोहित राम पाठक जी

मोक्ष का द्वार खोल देती है भागवत कथा पंमोहितरामजी
सीहोर
संपूर्ण प्राणी मात्र के लिए मोक्ष का द्वार खोल देती है श्री मद्भागवत कथा जो भी मानव भागवत कथा कि शरण में जाता है उसे मृत्यु का भय नहीं रहता है
भागवत मानव को अभयदान देती है और आज तो बड़ा ही पावन पवित्र दिन है जिस दिन भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी वही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई है जो मोक्षदायिनी हैं उक्त उद्गार ग्राम जमुनिया खुर्द सीहोर में नवरात्रि के पावन अवसर पर चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस आज कथा व्यास परम गोभक्त पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त किए आज कथा के दौरान आपने भारतीय संस्कृति सनातन धर्म सनातन की उत्पत्ति सनातनी हिंदू नव वर्ष पर प्रकाश डाला कथा में वर्णन करते हुए कहा कि हम सभी सनातनी जन विश्व का कल्याण हो ऐसी कामना करते हैं विश्व में एकमात्र धर्म सनातन है और सनातन का अर्थ होता है जो पहले था आज भी है और आगे भी रहेगा जो अभिजीत है जिसका कभी पतन नहीं हो सकता जिसका कभी क्षय नहीं हो सकता है उसी को सनातन कहते हैं और हम सभी हिंदू  सनातनी जनों का सौभाग्य है जो हमें सनातन धर्म जैसे महान हिंदू वैदिक सनातन धर्म में जन्म मिला भारत जैसा देश मिला 
गंगा जमुना गिर्राज गोवर्धन काशी मथुरा जैसी पुरी मिली यहां हम सब सनातन धर्म के अनुयायियों का सौभाग्य इसलिए सभी को भगवान की भागवत की और भारत की शरण में रहना है आयोजन करता चौकसे परिवार ने कथा में पधारे सभी  बंधु जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं आयोजन समिति ग्राम जमुनिया खुर्द ने समस्त क्षेत्रवासियों से कथा में बड़ी संख्या में पधार कर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ