सीहोर ( गौतम शाह ) मुख्य नपा अधिकारी कल्याण संघ की प्रथम बैठक सम्पन्न ,लिए महत्पूर्ण निर्णय

सीहोर
Cmo कल्याण संघ के गठन के बाद हुई पहली बैठक 
सीहोर
मुख्य नगर पालिका कल्याण संघ के गठन के बाद हुई पहली साधारण सभा की बैठक नगर के क्रिसेंट ग्रीन में सम्पन्न हुई इस साधारण सभा की बैठक में प्रदेश के 52 जिलों में से अधिकतर जिलों के cmo मौजूद रहे व सभी ने बारी बारी से अपनी बात रखी बैठक में एकराय से महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए जिसकी विस्तार से जानकारी संघ के महासचिव संदीप श्रीवास्तव ने देते हुवे बताया कि आगामी वर्षों में हमारी गतिविधियां क्या होगी और हमारी ज्याज मांगो के संबंध में हम शासन को अवगत कराएंगे
 आज के समय मे लगभग सभी नगर पालिका में निर्वाचित नगर परिषद का गठन हो गया है पर अक्सर ये देखने मे आया है कि नगर पालिका पार्षद या अध्यक्ष महिला निर्वाचित हुई है पर नगर पालिका के कार्य मे हस्तक्षेप उनके पति करते है इस सबंध मेसंघ शासन को अवगत कराएगा की पार्षद या अध्यक्ष पति नगर पालिका के कार्यो में अनावश्यक हस्तक्षेप न करे
दूसरी मुख्य समस्या नगर पालिका में कार्यरत कर्मियों की तनख्वाह को लेकर है शासन के आदेशानुसार तन्खवाह 5 तारीख तक मिल जानी चाहिए पर शासन हमे तनख्वाह चुंगी क्षतिपूर्ति के रूप में भुगतान 15 से 20 तारीख के बीच मे देती है इस परिस्तिथि में हम इसे  कैसे 5 तारीख तक कर्मियों की तनख्वाह दे सकते है 
इसी तरह की अन्य ओर भी कई समस्याएं है जिन्हें लेकर अतिशीघ्र ही संघ राज शासन की ज्ञापन सौपेगा
संघ के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर बेहतरीन आयोजन के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) दबंगो का कहर - घर पर लगाया ताला - पुलिस ने तोड़ा ताला

सीहोर (गौतम शाह ) केंसर से डरे नही हमारे साथ मिलकर लड़े , जवाहर केंसर हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा का शुभारंभ