सीहोर (गौतम शाह ) अनोखी कलाकार - सीटी बजाकर किसी भी गाने की धुन निकालती है

सीहोर
अनोखी कलाकार
सीटी बजाकर निकालती है फिलनी गानों की धुन
सीहोर
कहते है हर इंसान में कोई न कोई  हुनर होता है बस उस हुनर को पहचाने की जरूरत होती है ऐसे ही एक कलाकार है श्वेता जैन शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत श्वेता को बचपन से ही सीटी बजाने का शोक था पर  एक लड़की को सीटी बजाते हुवे परिजन देखते थे तो डांट देते थे  श्वेता घर के बहार अपनी सहलियो के समाने पहले सीटी बजाकर बात करने का प्रयास करती ओर फिर धीरे धीरे सीटी बजाकर गाने की धुन निकलने लगी शादी के बाद श्वेता के इस हुनर को को पति प्रवीण जैन ने पहचाना और हौसला अफजाई की बस फिर क्या था श्वेता ने अपने इस अद्भुत हुनर को धार देना शुरू किया और अब शेव्ता इस मुकाम पर पहुँच गई कि वो किसी भी गाने को सीटी बजाकर उसकी धुन निकाल लेती है 
देश मे इस तरह का यह हुनर अनोखा है पार्टी या सामाजिक कार्यकम के दौरान लोग श्वेता से गाना सुनाने की फरमाइश जरूर करते है 
श्वेता अब अपने इस हुनर को गायन की एक विधा के रूप में राषटीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहती है 

Comments

Popular posts from this blog

सीहोर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल इकाई का गठन

सीहोर (गौतम शाह ) मानव सेवा को नारायण सेवा बताया , किया 1000 कंबल व शालो का वितरण